भंडारा कराने में क्यों दो पक्ष हो गए आमने सामने

381

सलोन,रायबरेली।वर्चस्व की जंग में दो गुट आमने सामने हो गए एक पक्ष से दर्जनों महिलाओ को बुलाकर घटना को विकराल रूप देने की कोशिश की गई।लेकिन दूसरे पक्ष के लोग भाग निकले वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक एक पक्ष गंजेश बाजार में भंडारा करना चाह रहे थे।लेकिन दूसरे पक्ष के लोग इसका विरोध करने लगे।जानकारी के मुताबिक गणेशगंज बाजार में दोपहर एक बजे के करीब एक पक्ष से दर्जनभर युवक गंजेशगंज बाजार में भंडारा कराने के लिए आये थे।इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को हो गई।जिसके बाद करीब 60 से 70 महिलाओ और पुरुषों की फौज मौके पर बुलाई गई।वही भंडारे के कार्यक्रम से पहले बाजार में दोनो पक्षो के बीच कहासुनी सुरु हो गई।मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर बुलाई गई महिलाओ को आगे कर दिया गया।वही घटना की सूचना पुलिस को दी गई।हालांकि पुलिस के पहुँचने से पहले दोनो पक्षो दलबल के साथ मौके से भाग निकले।वही धरई चौराहे पर गुमटी रखने के विबाद को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने हो गए।घटना बड़ी होती इससे पहले उपनिरिक्षक विवेक त्रिपाठी और अलाउद्दीन मौके पर पहुचकर मामले को संभाल लिया।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गणेशगंज बाजार और धरई बाजार में हुए विवाद की जांच कराई जा रही है।जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleनेटवर्क 4जी का लेकिन 2 जी की सेवा भी नही मिल पा रही उपभोक्ताओं को
Next articleपरिषद ने जिलाधिकारी से की निष्पक्ष जांच की मांग