मनाई गई पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष की पुण्यतिथि

245

रायबरेली। डलमऊ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशदत्त गौड़ की 28वीं पुण्यतिथि मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गीतानंद जी महाराज व राधाकृष्ण गुप्ता सहित तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ की अध्यक्षता में स्वर्गीय सुरेशदत्त गौड़ की पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान बृजेश दत्त गौड़ ने कहा कि जनता के सहयोग से मैं तीसरी बार चेयरमैन बना हूं लेकिन मेरे पिता में अदम्य साहस था। उनकी अच्छाई से ही मैं कई बार से चुनाव में जीत हासिल कर पा रहा हूं। उन्होंने सभी पूर्व में चेयरमैनों के नाम से सड़क व आगमन द्वार बनवाने की बात कही। भाजपा नेता विनीत त्रिवेदी ने कहा कि अगर चाचा सुरेशदत्त गौड़ भोजन किया करते थे और कोई गरीब समस्या लेकर घर पहुंचता था तो वह भोजन को छोड़कर उसकी समस्या का निदान करने के लिए पहुंच जाया करते थे। कार्यक्रम का संचालन राजन त्रिपाठी ने किया। इसके बाद श्री गौड़ ने सीएचसी पहुंचकर सीएचसी प्रभारी विनोद कुमार चैहान के साथ सभी मरीजांे को फल वितरित किये। इस मौके पर लिपिक शोहराब अली, दीपू सभासद, सुभम गौड़, मानवेन्द्र मिश्र, विनोद निषाद, परवेज खान, फिरोज आलम, भीम शंकर, सतीश जायसवाल, बुद्धिलाल मौर्य, संतलाल, शिव प्रसाद, मोहम्मद रिजवान, सन्तोष त्रिवेदी, जनार्दन प्रसाद, सुषील गुप्ता, उमा देवी, वेद मिश्र, कृष्ण श्याम, शहरयार अली, पुत्तन जायसवाल, जितेंद्र कुमार, मुरातिब हुसैन आदि उपस्थित रहे।

Previous articleआत्मरक्षा का सबसे मजबूत हथियार है जूडो-कराटे: विनोद शर्मा
Next articleआखिर क्या है सलोन कोतवाल पर लगे पांच लाख की रंगदारी के आरोप की सच्चाई?