महराजगंज कोतवाली पुलिस ने किया बड़ा गुड वर्क

249

महाराजगंज (रायबरेली)। महराजगंज कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता किया गुड वर्क 13 वारंटी एक वंचित को किया गिरफ्तार बताते चलें बीते लगभग 1 सप्ताह पूर्व मुरैनी गांव की दो नाबालिग बच्चियों को रंजीत सिंह पुत्र विष्णु सिंह ने दो बच्चियों को भगा के ले गया और उनके साथ दुराचार किया जिसमें कोतवाली पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया आईपीसी 376 सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया वही महाराजगंज कोतवाली पुलिस ने 13वारंटी ओं को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में शारदा नहर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प
Next articleराष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन व राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान/ग्रेट सोशल रिफॉर्मर ऑफ इंडिया सम्मान का हुआ आयोजन