मांगों को लेकर भाकियू ने दिया धरना

108

डलमऊ (रायबरेली)। नौ सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बैनर तले धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने जय जवान जय किसान के नारे भी लगाकर लोगों मे हुंकार भरी। सोमवार को तहसील स्थित अम्बेडकर पार्क में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने धरना देकर अपने संबोधन में सरकार को जमकर कोसा। एसडीएम को ज्ञापन देकर कहा कि तहसीलदार व उपजिलाधिकारी के न्यायालय में लगभग बीस वर्षों से राजस्व सम्बंधी मुकदमें विचाराधीन है। मुकदमें की पैरवी करते करते किसान सामान्य श्रेणी का किसान अन्त्योदय की श्रेणी में पहुंच गया है।अगर समय रहते निस्तारण न किया गया तो किसान आंदोलन के लिये बाध्य होगा। आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों का जमकर नुकसान किया जा रहा है फसल बीमा के तहत मुआवजा दिलाया जाये। किसान के नाम अभिलेखों में गलत दर्ज कर दिया जाता है जिस पर किसानों का अभिलेखों में नाम प्रार्थना पत्र पर ही दुरुस्त किया जाये। तहसील परिसर में आगन्तुकों के लिये बैठने के लिए कोई जगह नही बनाई गई है। आने वाले फरियादी दर-दर भटकता है। इस मौके पर प्रमोद कुमार पटेल तहसील अध्यक्ष, अजमेर सिंह, श्रीमती आशा देवी, मनोज कुमार यादव, सुरेंद्र बहादुर सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, सारिका शुक्ला, रामवती, जयशंकर पांडेय सहित तमाम किसान नेता मौजूद रहे।

Previous articleहड़ताल पर सख्त हुए कलक्टर, दी कड़ी चेतावनी
Next articleसात दिवसीय संगीतमय राम कथा प्रारंभ