मां दुर्गा का ऐसा एक मंदिर जहां पूरी होती है भक्तों की सारी मुरादें

86

नवरात्र में मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं लाखों भक्त

जगतपुर (रायबरेली)। नवरात्रि में यहां लगता है आस्था का जनसैलाब जी हां हम बात कर रहे हैं लखनऊ-प्रयागराज से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित मां दुर्गा के विशालकाय मंदिर की जो जगतपुर चौराहे से सलवन रोड जाकर शारदा नहर के बगल से पक्की सड़क सीधे मंदिर के दरबार तक लगी है । यदि स्थानीय क्षेत्र के बुजुर्गो की मानें तो वह बताते है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राना बेनी माधव सिंह भी जंग में जाने से पहले यहां मत्था टेकते थे ।और कई बार अंग्रेजों को मुंह की खानी पड़ी उनसे । जी हां आज भी राजनीति के अखाड़े में लोग उतरने से पहले वो सभी मां की छत्रछाया मांगते हैं । और विजय पताका लहराते हैं मां जगदंबा का विशाल मंदिर जहां पर नवरात्र के सभी दिनों में भीड़ रहती है लेकिन प्रथम दिन और अष्टमी नवमी के दिन मेला लगता है और जनपद ही नहीं गैर जनपदों के लोग यहां आकर मत्था टेकते हैं। और मुरादे मांगते हैं मुरादे पूरी हो जाने पर घंटे चढ़ाते हैं आप तस्वीरो में देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने लोगों की मुरादे पूरी हुई और मां के चरणों में मत्था टेका अगर आप रायबरेली या किसी भी जनपद के निवासी हैं। तो एक बार इस मंदिर जरूर आएं मां जगदंबा आपकी मुरादें पूरी करेंगी। यह जानकारी मंदिर के पुजारी पंडित शिवबहादुर बाजपेई ने दी। वो निरंतर मां की सेवा में लगे रहते हैं भोर होते ही वह सुबह मंदिर पहुंचकर साफ सफाई के साथ पूजा अर्चना करते हैं आरती करते हैं सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिर में लग जाता है और देर शाम तक लगा रहता है संध्याकाल आरती होती है यहां जगतपुर कस्बे के व्यापारियों सहित पूरे समाज की माताएं बहने भाई उपस्थित होते हैं और भक्ति के वातावरण में आरती करते हैं और प्रसाद ग्रहण करते है।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleजिलाधिकारी ने सेल्फी लेकर किया वोटर सेल्फी पाइन्ट का फीता काटकर शुभारम्भ
Next articleपेंड की कटाई करते समय विद्युत लाइन पर डाल गिरने से लगी घर मे आग