मां-बाप के तिरस्कार पर बनेगी लघु फिल्म ‘क्यों’

245

बछरावां (रायबरेली)। आज के परिवेश में मां-बाप के तिरस्कार पर आधारित लघु फिल्म शांति प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही लघु फिल्म ‘क्यो’ का शुभारंभ विकास खंड बछरावां के गांव में किया गया। इस मौके पर अर्चना सिंह, जितेश सिंह, आनंदपाल, हेमंत की मौजूदगी में मुहूर्त पूजन कर शुरूआत की। इस फिल्म की कहानी गांव में रहने वाले सोमनाथ शुक्ला के परिवार की है। जिनकी पत्नी अंजू और दो बेटे हैं। जिसमें बड़ा बेटा बाहर बिजनेस कर रहा है। छोटा बेटा प्राइवेट नौकरी करता है। दोनों भाइयों पर कुछ समय बाद इतना कर्जा हो जाता है कि वह परेशान हो जाते हैं। दोनों भाई आपस में सलाह कर सारी जमीन बेंचकर माता-पिता ने अपने पास रखने के लिए पत्नियों से सलाह करते हैं। पत्नियों की सलाह पर मां और बाप के मंदिर में छोडक़र भाग जाते हैं। साथ ही सारा पैसा भी लेकर निकल जाते हैं। माता-पिता की मदद के लिए समाजसेवी अमित सिंह आगे आता है। वह पूरी घटना थानेदार सुरेंद्र प्रताप सिंह को बताता है। जिस पर थानेदार द्वारा सजा दिलाने की बात कही जाती है, लेकिन मां-बाप अपने दोनों बच्चों को माफ कर देते हैं। इस फिल्म में देवेंद्र द्विवेदी, मुकेश, नवीन, परवेज, पुष्पेंद्र सिंह आदि काम कर रहे हैं जबकि परिकल्पना निर्देशन संतोष कुमार द्वारा किया गया है।

Previous articleनिकला इमाम हुसैन के 20 वें का मातमी जुलूस
Next articleदेवरिया: गाड़ी के कागज मांगने पर पहले कांस्टेबल के साथ की मारपीट, फिर स्कूटी को लगा दी आग