मारपीट में घायल की इलाज के दौरान मौत

296

बछरावां (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिसाल खेड़ा में 23 जुलाई को दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें रामकिशोर पुत्र विशेश्वर 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया। जहां हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रिफर किया गया था। जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा रामकिशोर को लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर किया गया जहां इलाज के दौरान रामकिशोर की मृत्यु हो गई। परिजनों ने स्थानीय थाने में सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने बताया कि पीडि़त की सूचना पर धारा 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Previous articleकैडिटों की भर्ती के लिए हुई दौड़ प्रतियोगिता
Next articleसुअर बाड़ों से फैल रही बीमारियां, डीएम से शिकायत