माशिसं की नई कार्यकारिणी का हुआ स्वागत

99

महराजगंज (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का राजा चन्द्रचूड़ सिंह विद्या पीठ इंटर कालेज की शाखा इकाई द्वारा जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया । सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.विनय कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा, जिलामंत्री शैलेश कुमार वाजपेई, कोषाध्यक्ष नन्हेलाल और प्रमोद यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जगजीवन प्रसाद शुक्ल ने कहा कि संगठन एकता के सूत्र को पिरोने से मजबूत होता हैं। शाखा इकाई के शाखा अध्यक्ष सभाजीत एवं शाखा मंत्री अंशुमान शुक्ला ने निर्वाचित पदाधिकारियों को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मधुरेश प्रताप सिंह ने किया। मौके पर जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, हरनरायन राजपूत, राजकुमार शुक्ल, प्रेमचन्द्र तिवारी, विनय श्रीवास्तव, श्रीकांत तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : टीपी यादव

Previous articleबजट 2019: ₹5 लाख रूपए तक कोई टैक्स नहीं, किसानों को ₹500 हर महीने
Next articleशार्ट सर्किट से सीओ ऑफिस में लगी आग