मासूम बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या

444

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे गौरी मजरे उतरागौरी
में अपने नाना के घर रहने वाली एक बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी
गयी। उसका शव गांव के बाहर खेतों में पड़ा मिला। इस घटना की जानकारी होते
ही समूचा जनपद दहल उठा। एक बच्ची के साथ हुई इस हैवानियत को लेकर लोगों
में गुस्सा है। तमाम सामाजिक संगठनों ने इस वारदात को अंजाम देने वाले
हैवान को फांसी की सजा की मांग की है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के उतरागौरी गांव निवासी मो. रऊफ
सपरिवार दिल्ली में रहते हैं। उसकी पुत्री निदा (12) पूरे गौरी गांव
निवासी अपने नाना मुनीर अहमद के साथ रहती थी। निदा शक्रवार की शाम सात
बजे के लगभग खेतों में बकरियां खोजने गयी थी। देर तक वापस न लौटने पर
परिजनों ने खोजना शुरू किया लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका। सुबह
ग्रामीणों ने निदा का खून से सना शव गांव से उत्तर दिशा की तरफ लगभग एक
किलोमीटर दूर गुरूदीन के खेत में पड़ा देखा। उसका चेहरा खून से लथपथ था।
शव से कुछ दूर पर ईंट का एक टुकडा पड़ा था जो खून से सना था। निदा के
शरीर पर उल्टी सलवार देख उसकी बहन ने सलवार खोल कर देखा तो दसके साथ
दुष्कर्म होने की बात सामने आई। बताया गया है कि मृतका का पिता मो. रऊफ,
अपनी पत्नी जरीना बानो, छोटी पुत्री शबनम (04) व पुत्र सैद (01) के साथ
दिल्ली में रहता हैं। जबकि निदा अपनी बहन फिजा व नर्गिस के साथ अपने
ननिहाल में नाना मुनीर व नानी अजीजुन निशा के साथ रहती थी। वह कक्षा छह
की छात्रा थी। मौत की सूचना मिलते ही उसके गांव व ननिहाल दोनों जगह
हडक़म्प मच गया। दोनों ही जगहों के लोग घटना स्थल पहुंचे। मामले की सूचना
मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह, एसडीएम
राकेश कुमार गुप्ता, कोतवाल मुकेश चौहान फारेंसिंक टीम प्रभारी डा.
प्रतिभा मौके पर पहुंची। फारेंसिक टीम ने खून से सनी मिट्टी का नमूना
लिया है। एसपी सुजाता सिंह ने कहा कि शीघ्र हत्याकांड का पर्दाफाश किया
जाएगा। हत्यारे को जेल भेजा जाएगा।

Previous articleकलक्टर ने ब्लैक बोर्ड पर जांची बच्चों की मेधा
Next articleसत्ता के संरक्षण में आई अपराधों की बाढ़: राम बहादुर