मीना मंच की बालिकाओं ने किया अपने हुनर का प्रदर्षन

195
Raebareli News: मीना मंच की बालिकाओं ने किया अपने हुनर का प्रदर्षन

रायबरेली। विकास खंड राही के प्राथमिक विद्यालय और जूनियर विद्यालय में बालिकाओं द्वारा मीना मंच का गठन किया गया। बालिकाओं द्वारा नई नई सुसोभित कलाकृतियां बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची एडीएम वित एवं राजस्व राजेश कुमार की पत्नी डाॅ. श्रेया रहीं। डाॅ. श्रेया एक संस्था को चलाती है जिसके तहत बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा प्रदान करती हैं। अथित के रूप पहुंची समाजसेवी बीना कपूर ने बच्चों को गर्मी से निजात के लिये प्रिंसिपल को बिजली के पंखे भेट किया। मीना मंच के बच्चों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका मधु, कांति मौर्य, अलका, फिरदौस जहां व साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा। संचालन एसएस पांडेय ने किया।

Previous articleममता बनर्जी का पुतला फूंककर किया विरोध प्रदर्षन
Next articleअंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस एक अक्टूबर को, तैयारियां पूर्ण