मुंबई: बैग में मिला मॉडल मानसी दीक्षित का शव

235

मुंबई के मलाड से एक मॉडल की सनसीखेज हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मुजम्मल सईद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मलाड से एक मॉडल की सनसीखेज हत्या का मामला सामने आया है. मुंबई के इस इलाके में एक बैग में 23 साल की एक मॉडल की लाश मिली है. लड़की का नाम मानसी दीक्षित बताया जा रहा है.
पुलिस ने हत्या के आरोप में मुजम्मल सईद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. मुजम्मल की गिरफ्तारी मामले का पता चलने के महज 3 घंटे के भीतर कर ली गई. आरोपी हैदराबाद के एक नामी परिवार का सदस्य है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी मुजम्मिल ने मॉडल को मलाड में अपने घर बुलाया था. आरोप है कि वहीं दोनों का झगड़ा हुआ जिसके बाद मुजम्मिल ने कथित तौर पर चाकू से मॉडल की हत्या कर दी और शव को रेक्सीन के बैग में डालकर फेंक दिया.

Previous articleKGMC :महिला डॉक्टर ने की खुदकुशी, परिवारवालों ने सीनियर डॉक्टर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
Next articleमेरठ में हड़कंप: तालाब की खुदाई के वक्त जमीन के 15 फीट नीचे दबा मिला राकेट ग्रेनेड