राष्ट्रीय बजरंग दल की बछरावां इकाई का गठन

132

रायबरेली। राष्ट्रीय बजरंग दल कि बैठक बछरावां मार्केट में शिवगढ़ रोड पर स्थित होटल में सम्पन हुई। बैठक कि शुरूआत आराध्य भगवान श्रीराम के पूजन से की गई। कार्यक्रम कि अध्यक्षता अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष चन्द्र कुमार बाजपेई जी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से 21 अक्टूबर अयोध्या कूच की तैयारी पर चर्चा हुई व वहां उपस्थित सभी लोगों ने राम मंदिर निर्माण कि शपथ ली। इसके उपरांत राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत महामंत्री अभिषेक तोमर ने बछरावां ब्लाक कार्यकारिणी की घोषणा की शुभम द्विवेदी अध्यक्ष, दुर्गा प्रसाद द्विवेदी महामंत्री, शुभम पाठक, अभिषेक मिश्र, राहुल वर्मा उपाध्यक्ष, रोहित मिश्र, सौरभ साहू मंत्री तथा महाराजगंज ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली को बछरावां विधान सभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया। समापन श्रीराम के जयघोष के साथ हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पवन गुप्ता, महामंत्री पंकज मिश्रा, विभागाध्यक्ष अतुल मिश्रा, जमुना प्रसाद पांडेय, शोभना पांडेय, उमेश पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Previous articleअमतृसर रेल हादसे में मृतकों की संख्या 61 हुई, घायलों का हालचाल लेने पहुंचे सिद्धू
Next articleएमएलसी ने किया श्रद्धालु आश्रम ग्रह का लोकार्पण