महराजगंज रायबरेली
देश के महान वैज्ञानिक सी वी रमन के जन्म दिन की स्मृति व राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर क्षेत्र के गुरूकुल पब्लिक महाविद्यालय पुरासी हलोर में विज्ञान प्रदर्शनी का भब्य आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा दर्जनों प्रकार के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। तो वहीं विद्यालय समिति के अध्यक्ष शशांक शेखर शुक्ला ने छात्रों का उत्साहवर्धन करने के साथ साथ उन्हे पुरस्कृत भी किया।
विज्ञान प्रदर्षनी में कक्षा 9 के छात्र अंश सिंह मोगा ने क्वेक अलार्म, अंचल मिश्र ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, आर्यन ने कैनन, राज शर्मा ने टेबल लैम्प, राज बक्स सिंह ने जेसीबी तो कक्षा 10 की छात्रा मुस्कान अवस्थी ने डायनमों, कक्षा 11 की छात्रा लवी सिंह ने वायु प्रदूषण प्रोजेक्ट, मुस्कान सिंह ने अर्थ क्वेक, निखिल ने फोटोसेंथेसिस सिस्टम, प्रांशू ने वैक्यूम क्लीनर एवं कक्षा 6 की छात्रा अनुष्का मिश्रा ने सोलर हाउस आदि तरह तरह के मॉडल बनाकर विज्ञान के महत्व को दर्शाया। विद्यालय समिति के अध्यक्ष शशांक शेखर शुक्ला ने बच्चों को पुरस्कार देकर उनको सम्मानित व उत्साहित किया। तो वहीं उपाध्यक्षा पूजा मिश्रा ने छात्रों की जमकर सराहना की। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक आर डी मिश्रा, अध्यक्ष शशांक शेखर शुक्ला, उपाध्यक्ष पूजा मिश्रा, प्रधानाचार्या बेबी सिंह, अमित पाण्डेय, सुरेन्द्र, बी के मिश्र सहित क्षेत्र के दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट