रिक्त सीटों के लिए परीक्षा दो फरवरी को

77

महाराजगंज (रायबरेली)। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ की रिक्त चार सीटों के लिए दो फरवरी शनिवार को परीक्षा होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एएन राय ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ की रिक्त चार सीटों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। सम्पूर्ण जनपद से ऑनलाइन पंजीकृत भारतीयों की परीक्षा दो फरवरी दिन शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय बल्ला रायबरेली में प्रात: 10 बजे से अपराहन 12:30 बजे तक होगी प्राचार्य ने बताया पंजीकरण हेतु अभ्यार्थी का जन्म एक मई 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए और शैक्षिक सत्र 2018 में कक्षा आठ में रायबरेली में किसी मान्यता प्राप्त अथवा शासकीय विद्यालय का नियमित छात्र हो।

Previous articleमानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर चले गए बीनू
Next articleदो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, स्वस्थ मनोरंजन के लिए आवश्यक : डीएम