रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न

281

रायबरेली। जिला सेवायोजन कार्यालय में गुरूवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला सेवायोजन अधिकारी डीपी सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक है कि हम हर परिस्थितियों में साकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े। जीवन है तो कठिनाइयां आयेंगी। विजेता वहीं बनाता है जो विपरित परिस्थितियों में भी हार स्वीकार नही करता है। हमें विश्वास है कि यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपको सफलता के शिखर तक पहुंचा सकता है। नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तों के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सके। कम्पनी प्रतिनिधि कुन्दन सिंह, मचलता अली, पुष्पेन्द्र पांडेय, धनंजय कुमार, पंकज रावत, हितेश गुप्ता द्वारा कम्पनी तथा सेवा शर्तो की जानकारी प्रतिभागी अभ्यर्थियों को दी गयी। मेले में सात कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 1476 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया कुल 246 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। लायन ग्लोबल प्रालि (रेड चीफ) द्वार 20 सेल्समैन, हीरो मोटर कार्पोरेशन लि., द्वारा 88 टे्रनीज, एसआईएसलि द्वारा 22 गार्ड, ग्रीविन जेन्टिक्स लि. द्वारा 46 सेल्समैन, जी-04 एस सिक्योर सलुशन द्वारा 35 गार्ड, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी प्रा0लि0 द्वारा 15 सेल्समैन, विनथना फर्टीलाइजर प्रालि द्वारा 20 सेल्समैन अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। डीपी सिंह जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा कम्पनी प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच का संचालन सर्वेश राय द्वारा किया गया।

Previous articleप्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन के लिए आवेदन आमांत्रित
Next articleनिर्माण कार्यों में गुणवत्ता व मानक का ध्यान रखे : डीएम