महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद लगभग पन्द्रह से बीस हजार रुपये का सामान विद्यालय से किया पार।बताते चलें कि घटना कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंदापुर की है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया के आदेश के कारण शीत लहर अवकाश से विद्यालय 19-12-2019 बंद है।शनिवार को प्रातः प्रार्थी उपस्थिति पत्रक पूर्ति हेतु जब विद्यालय पहुंचा तो पाया कि विद्यालय के तीन कमरों के दरवाजो के ताले टूटे हुए थे। जब देखा तो एक भी सामान उन कमरों में नही था।यहाँ तक चोरों ने विद्यालय में बैठने तक के लिए एक भी कुर्सी तक नही छोड़ी लगभग स्कूल से पन्द्रह से बीस हजार रुपए की लागत के सामान पर चोरो ने हाथ साफ किए।जिसमें फाइवर की कुर्सी,स्टील की बाल्टी व फाइवर बाल्टी,एक लोहे का तावा,लोहे का चिमटा प्लास्टिक टब,फावड़ा,खुरपा,जगगिलास,सीलिंग फैन,अनाज गेंहू 35 किलो,स्पोर्ट्स कीट सहित आदि सामान सम्मिलित है।मामले में कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा तहरीर मिली है।आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट