शराबी किशोर ने लगायी फांसी, मौत

307

सताँव (रायबरेली)। शराब ने फिर एक जिन्दगी निगल ली। फिर एक घर का चिराग बिना रोशनी दिये बुझ गया। इस बार शराब ने कहर ढाया गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के निराशापुर मजरे गौरी सताँव गाँव में, जहाँ स्व. बुद्धू लाल के 24 साल के जवान बेटे नन्दलाल ने शुक्रवार की देर शाम घर के एक कमरे में फाँसी लगाकर अपनी जिन्दगी खत्म कर ली। नन्द लाल ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब घर के लोग खेतों में थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के निराशापुर गांव निवासी नन्दलाल (24) पुत्र स्व. बुद्धीलाल शराब का आदी था। शुक्रवार को भी उसने पहले जमकर शराब पी फिर घर के कमरे में देर शाम फांसी के फंदे से झूल गया। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। जब परिजन खेतों से घर आये तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। परिजनों ने काफी प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। अन्तत: दरवाजा तोड़ दिया गया। जब सभी अन्दर गये तो नंदलाल फांसी से झूलता मिला। पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने नन्दलाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Previous articleघर के पिछवाड़े मिला किशोरी का शव
Next articleखुली बैठक का हुआ आयोजन