शौचालय दिवस पर निकाली स्वच्छता रैली

88
Raebareli News: शौचालय दिवस पर निकाली स्वच्छता रैली

महाराजगंज (रायबरेली)। विश्व शौचालय दिवस पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत कैर के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने खंड प्रेरक रेखा श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली में विद्यालय के बच्चे स्वच्छता का संदेश देते नजर आए। तेज तर्रार खंड प्रेरक रेखा श्रीवास्तव ने रैली के बाद  विद्यालय के शिक्षकों की मौजूदगी में बच्चों को हैंडवाॅश व स्वच्छता के टिप्स दिए। रैली गांव के विभिन्न मार्गों से होकर निकली। ‘शर्म करो शर्म करो-खुले में शौच बंद करो’, जैसे नारे ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे थे। रेखा श्रीवास्तव शौचालय दिवस के मौके पर राजस्व ग्राम कैर के प्राथमिक विद्यालय कैर पहुंची। छात्रों को स्वच्छता के टिप्स दिए। छात्र-छात्राओं को खाने से पहले व शौच के बाद हर हर हाल में साबुन से हैंडवास के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता रैली में बच्चों के स्वच्छता नारों से गांव की गलियां गूंज उठी। रैली के दौरान प्रधानाध्यापक खलील अहमद, प्रदीप चैरसिया, स्वच्छाग्रही सिद्धनाथ तिवारी, सफाईकर्मी राजेश, राजाराम आदि मौजूद रहे।

Previous article…और खराब होते-होते बच गया कस्बे का माहौल
Next articleरैली निकाल किया अयोध्या कूच का आहवान