सपा कार्यालय में हमलावरों ने बोला हमला

148

 महाराजगंज (रायबरेली)। थुलवांसा पुलिस चौकी के बगल स्थित सपा कार्यालय में अचानक लाठी-डंडा व हथियारों से लैस हमलावर के हमला करने से अफरा-तफरी मच गई। कार्यालय में बैठे लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई जिससे नाराज थुलवांसा बाजार के सेकड़ों लोगों ने थुलवांसा चौकी के सामने रायबरेली महराजगंज रोड़ जाम कर दिया। जिससे कई किलोमीटर जाम लग गया मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी के अश्वासन पर रोड जाम को नाराज ग्रामीणों ने खोला। वहीं कोतवाली पुलिस को दे दी तहरीर में थुलवासा निवासी जितेंद्र पुत्र गंगादीन ने बताया कि दोपहर करीब 12 और एक बजे के बीच मैं घर खाना खाने चला गया था मेरे कार्यालय पर लवकुश पुत्र राम किशुन निवासी पूरे गोलहा व दीपक पुत्र शिव विलास निवासी पूरे पहाड़पुर धर्मेंद्र पुत्र हनुमान निवासी पुरे चरी मेरे कार्यालय पर बैठे थे तभी अचानक 20 से 25 लोग हाथ में डंडे व अवैध असलहा लाठी हॉकी लेकर कार्यालय पर पहुंचे और कार्यालय पर बैठे लव कुश से नाम पूछा और गंदी-गंदी गालियां देने लगे फिर जान से मारने की नियत से आशु सिंह उर्फ मंगली फायर कर दिया और कार्यालय पर बैठे लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई फिर ऋषि सिंह निवासी अशरफाबाद वह जो देवेंद्र प्रताप सिंह नीलू सिंह पुत्र राम नारायण सिंह निवासी बबूरिहां बल्ला के साथ कई बार मारपीट जैसी घटना को अंजाम दे चुका है। इन सारी घटनाओं में रणविजय सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह खेरवा मजरे मुरैनी का निवासी है इनकी व देवेंद्र सिंह उर्फ अन्नू निवासी मोन किसे पर लगातार मेरे व मेरे साथियों पर जान से मारने की नियत दोबारा मेरे कार्यालय पर हमला किया गया दी हुई तहरीर में बताया कि देवेंद्र प्रताप सिंह नीलू रण विजय सिंह देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ अन्नू आशु सिंह उर्फ मंगली जोकि लगातार मेरे और मेरे साथियों को जान से मारने की नियत से मेरे कार्यालय पर हमला किया खबर लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा था।

Previous articleब्लाक परिसर में पशु मेले का आयोजन
Next articleन्यू स्टैण्डर्ड में लगा दंत परीक्षण शिविर