सपा में सुरक्षित है अल्पसंख्यकों का सम्मान : राम बहादुर

295

रायबरेली। सपा कार्यालय में समाजवादी अल्संख्यक सभा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव डा. एमआई जावेद का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने की। जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि डा. जावेद जैसे पार्टी के निष्ठावान नेता को प्रदेश में जो जिम्मेदारी दी है, उससे जिले के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन हुआ है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों का सम्मान सपा में ही सुरक्षित है। सपा ने बहुत काम किया है।
श्री यादव ने कहा कि डा. जावेद सपा के गठन के समय से ही पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और हमेशा पार्टी से सम्बन्धित कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेते रहे हैं, इनके प्रदेश सचिव बनने से प्रदेश में ही नहीं जिले में भी अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोडऩे में मदद मिलेगी। जिला महासचिव मो. इलियास ने डा. जावेद का स्वागत करते हुए कहा कि इनके प्रदेश सचिव बनने से जिले के अल्पसंख्यक समुदाय में खुशी का माहौल है। जिला उपाध्यक्ष ई. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि डा. जावेद पार्टी के काफी पुराने कार्यकर्ता हैं तथा पार्टी के प्रति सदैव समर्पण भाव से कार्य करते रहते हैं। अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन मंसूरी ने कहा कि जब तक वे जिलाध्यक्ष रहे हैं, तब तक डा. जावेद ने हमेशा ही अल्पसंख्यक सभा को मजबूती प्रदान करने में सहयोग किया है। लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष मो. साहिल व युवजन सभा अध्यक्ष विनोद यादव ने मनोनयन पर खुशी का इजहार किया। छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राकेश पटेल व यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष सुरेश पटेल ने भी खुशी का इजहार करते हुए माल्र्यापण कर डा. जावेद का स्वागत किया। डा. जावेद ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे निष्ठापूर्वक निभायेंगे और जिले में भी अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोडऩे की मुहिम चलायेंगे। मो. इमरान, शिवेन्द्र श्रीवास्तव, अनस मंसूरी, शानू, सुरजीत यादव, सुधीर गुप्ता, भूपेन्द्र यादव, इमरान रानू खान, मोहित श्रीवास्तव, शुभम पाल, शिवबरन यादव, आफताब आलम, रौनक जायसवाल, डा. चन्द्रमणि त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।

Previous articleविद्युत विभाग ने व्यापारियों का दोहन बन्द न किया तो होगा आन्दोलन: बग्गा
Next articleसंघ प्रचारक पर बलात्कर का आरोप