सफाई कर्मचारियों के शोषण पर मुखर हुए व्यापारी समस्या की सुनवाई व निराकरण न होने पर होगा आंदोलन: आशीष द्विवेदी

481

रायबरेली। नगर पालिका परिषद् के सफाई कर्मचारियों ने शहर कांग्रेस महासचिव आशीष द्विवेदी के नेतृत्व में शहरी एवं नगर विकास मंत्री उप्र सरकार को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट आलोक कुमार को सौंपा। नापाप के सफाई कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य विसंगतियों को तत्काल प्रभाव से दूर करने की मांग को लेकर आन्दोलित सफाई कर्मचारियों ने पालिका द्वारा ठेकेदारी व्यवस्था के अंतर्गत कार्यरत कंर्मियों के उत्पीडऩ की बात कही। चेतावनी दी कि समस्याओं का शीघ्रता से निदान हो अन्यथा संघर्ष होगा।
वेतन एवं अन्य विसंगतियों से सम्बंधित मांग पत्र लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे सफाई कर्मचारियों की अगवाई कर रहे आशीष द्विवेदी ने कहाकि नपाप के सफाई कर्मचारियों से स्वास्थ एवं जीवन रक्षक आवश्यक उपकरणों के बिना कार्य कराया जाता है। नपाप में ठेकेदारी व्यवस्था के अंतर्गत कार्यरत सफाई कर्मचारियों को वर्दी तक नहीं मिलती। सीवर और नालों की सफाई करते वक्त इन कर्मचारियों के पास दस्ताने, फेसमास्क, हेलमेट, आक्सीजन किट आदि कोई भी उपकरण नहीं होता। ऐसे में स्वास्थ व जान का जोखिम लेकर काम निपटाते हैं। किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने का जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा। अल्प वेतनमान होने के बावजूद समय पर वेतन न मिलने से मुश्किल होता है। परिवार का भरण-पोषण। उन्होंने कहा की सफाई कर्मचारियों की समस्या का शीघ्र निदान न किये जाने पर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। सफाई कर्मचारियों के साथ व्यापारी भी सडक़ों पर उतरेगा। कांग्रेस महासचिव ने बताया की न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के अंतर्गत अकुशल कर्मचारियों को 292 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से 7592 रुपए प्रतिमाह दिया जाना चाहिए, जिसमें की साप्ताहिक अवकाश सम्मलित होता है। किन्तु 30 दिन बिना अवकाश के कार्य लिया जाता है न कोई अवकाश मिलता है। 7592 के एवज में खाते में मात्र 6500 रुपए ही पहुंचते हैं। कर्मचारियों का आरोप है की वेतन की शेष धनराशि किस मद में व्यय या संचित की जाती है अवगत नहीं कराया जाता। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता शम्भूरतन बाजपेयी, कांग्रेस सदस्य जीतेन्द्र सिंह, राजकुमार बाल्मीक के साथ सफाई कर्मी राजेश कुमार, धीरज कुमार, होरीलाल, मीना देवी, मधु देवी, संतोष कुमार, रामबाबू, गणेश, राज कुमार, उमेश कुमार, शिवम, सनी, सोनू, महेश कुमार, दिनेश कुमार, संतोष, आशुतोष, संतलाल, अजय, अमर, आकाश, नरेश आदि भरी संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous articleजनाधिकार पार्टी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
Next articleवन महोत्सव पर हुई निबंध प्रतियोगिता