सांसद विजय रेड्डी द्वारा सदन में प्रेरकों की चर्चा से खुशी की लहर

410

राष्ट्रीय साक्षरता कर्मी महासंघ का धरना तीसरे दिन भी जारी

रायबरेली। राष्ट्रीय साक्षरता कर्मी महासंघ द्वारा प्रेरकों की सेवा बहाली और बकाया मानदेय भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर सांसदों पर दबाव बनाने की जो मुहिम चलाई गई है उसके परिणाम आने शुरू हो गए हैं। दो दिन पहले राज्यसभा में सांसद पीएल पुनिया द्वारा प्रेरक समस्याओं पर सदन का ध्यानाकर्षण कराया गया था। इसी बीच सांसद विजय रेड्ïडी के माध्यम से भी प्रेरकों की सेवाएं जारी रखने और मानदेय के संबंध में सदन के भीतर सरकार से जवाब तलब हुआ है। यह जानकारी आज महासंघ द्वारा विकास भवन में जारी धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के द्वारा दी गई। धरने के तीसरे दिन प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की आंध्र प्रदेश के सांसद की ओर से किए गए प्रश्न के जवाब में सरकार की ओर से मानव संसाधन विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा है कि साक्षर भारत मिशन को वर्तमान में नया स्वरूप दिया जा रहा है और आगे राज्य सरकारें प्रेरकों की सेवा को आगे भी जारी रखेंगी। जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह ने जनपद के सभी प्रेरकों से अपील की कि वह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समय का खास ख्याल रखते हुए बढ़ चढक़र धरना प्रदर्शन और आंदोलन में सहयोग करें। भविष्य में संगठन के रहते आप लोगों का कोई नुकसान होने नहीं दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष राम लखन मौर्य ने किया। अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव अजमल खान ने की। जिला महामंत्री पवन यादव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारसनाथ मिश्रा, संयुक्त मंत्री मिथिलेश तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सोनकर, ब्लॉक अध्यक्ष शिवबहादुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। धरने में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दुर्गेश कुमार, अजय कुमार, माया देवी, सुनीता मौर्य, रमेश कुमार, पवन कुमार, मंजू सिंह, अंजनी शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में नाले में मिला युवक का शव
Next articleघर के पिछवाड़े मिला किशोरी का शव