सिर्फ आंकड़ेबाजी ही नहीं धरातल पर भी दिखे हकीकत: सहगल

75
  • प्रमुख सचिव ने बैठक में विकास कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश
    भूमाफियाओं और अवैध कब्जेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा
    रायबरेली। प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग व नोडल अधिकारी नवनीत कुमार सहगल ने बचत भवन में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास व निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर सरकार की मंशा के अनुरूप पूरा किया जाये। प्रमुख सचिव ने कहा कि अधिकारी अपने विभागीय कार्यों में तेजी लाये तथा लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को पूरा करें निर्देश दिये। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने व उनकी समस्याओं का निस्तारण युद्ध स्तर पर करने के दिये तथा जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को दुरूस्त रखने के साथ ही अपराध को प्रभावी तरीके से नियंत्रण करने के निर्देश दिये। प्रमुख सचिव ने जनपद के हरचन्दपुर में गत दिवस हुए रेल हादसे में तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य के लिए डीएम, पुलिस अधीक्षक, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ आदि की प्रशंसा भी की। उन्होंने ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से ऑपरेशन कायाकल्प योजनाओं के तहत कार्य पूरा करा लिये जाये। डीसी मनरेगा तथा अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई को निर्देश दिये कि वे अपने कार्यों में सुधार लाये। क्षेत्रों में जाकर मनरेगा स बन्धी कार्यों को पूरा कराये। अधिशाषी अभियन्ता पीएफजीएसवाई को निर्देश दिये कि वे जनपद की सडकों को गड्ढा मुक्त प्रत्येक दशा में कर दें। जल निगम के अधिशाषी अभियन्ता निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा करें। यदि धन की कमी हो तो अधिकारियों के संज्ञान में लाये। प्रमुख सचिव ने सीएमओ को जेएसवाई का भुगतान व टीकाकरण के कार्य में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। प्रमुख सचिव ने कहा कि जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को दुरूस्त रखने के साथ ही अपराध को प्रभावी तरीके से नियंत्रण किया जाये तथा अपराधियों, भूमाफियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने भूमाफियों व अवैध कब्जे धारकों पर ऐसी कार्यवाही की जाये जिससे की उनको सबक मिले और जनता में एक अच्छा संदेश जाये। उन्होंने डीएम संजय कुमार खत्री व एसपी सुजाता सिंह को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर अवैध कब्जाधारकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें। वरासत के मामले में एक अभियान चलाकर अवशेष वरासत कार्य पूरा करें। उन्होंने ने कहा कि आकड़ों में आगे रहने के साथ ही जमीन पर भी हकीकत दिखनी चाहिए। सुधार और प्रगति की गुंजाइश हमेशा रहती है जिसको निरंतर कर आगे बढ़ते रहना चाहिए। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये कि जनपद में आय, जाति, निवास, खतौनी से स बन्धित कार्यों को किसी भी दशा में लम्बित न रखें उन्हें तत्काल बनायें। प्रमुख सचिव ने कहा कि इसी प्रकार समाज कल्याण, विद्युत विभाग, दिव्यांगजन विभाग, प्रोबेशन आदि अपनी लाभ परक योजनाओं से आम जन को लाभान्वित करने के लिए कै प लगाकर लाभाविन्त करें। कृषकों को सिंचाई और उच्च गुणवत्ता के बीच व खाद उपलब्धता बने रहने के साथ ही नहरों के पानी को टेल तक पहुंचाये जाने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने उद्यान विभाग को फलदार पेड़ लगाने के साथ ही सीबीओ को पशु धन में वृद्धि के निर्देश दिये। इस मौके पर सीडीओ राकेश कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व डाॅ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, सिटी मजिस्ट्रेट जयचन्द्र प्रकाश पांडेय, एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि जनपदीय स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleरॉकेट में गड़बड़ी के बाद धरती पर लौटे अंतरिक्षयात्री
Next articleस्वेटर वितरण, एमडीएम व पठन-पाठन पर हुई चर्चा