अब केबल और डीटीएच उपभोक्ता 130 रुपए (जीएसटी सहित 154) वाले पैक में पसंद के 100 फ्री टू एयर के साथ पेड चैनल भी देख सकेंगे. यह व्यवस्था इससे पहले नहीं थी.
नई दिल्ली: भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) अब टेलीविजन देखना सस्ता कर रहा है. ट्राई के नए नियम 1 फरवरी, 2019 से प्रभावी हो जाएंगे. नए नियमों के मुताबिक अब आप अपने पसंद की 100 चैनल 130 रुपए (जीएसटी सहित 154) रुपये में देख पाएंगे. आसान भाषा में नए नियमों को समझें तो अब आपको केवल उन्ही चैनलों के लिए पैसे देने होंगे जो आप देखना चाहते हैं. इसे और आसान भाषा में समझे तो 31 जनवरी तक उपभोक्ताओं को अपनी पसंद के 100 चैनल चुनकर इनके बारे में केबल या डीटीएच (डायरेक्ट टु होम) संचालक को बताना होगा.
क्या होंगे नए नियम
अब केबल और डीटीएच उपभोक्ता 130 रुपए (जीएसटी सहित 154) वाले पैक में पसंद के 100 फ्री टू एयर के साथ पेड चैनल भी देख सकेंगे. यह व्यवस्था इससे पहले नहीं थी. ट्राई के अनुसार उपभोक्ता को अधिकतम 130 रुपए में नेटवर्क क्षमता के भीतर अपने मन से 100 एसडी चैनल चुनने की स्वतंत्रता है. चुने गए चैनलों में फ्री टू एयर, पेड, पे चैनल या बाकी चैनल्स का ग्रुप हो सकता है. यह विकल्प सभी तरह से उपभोक्ता के लिए खुला है. उपभोक्ता अपने पसंदीदा 100 चैनल्स का चुनाव कर सकते हैं. इसके लिए शर्तें नहीं हैं.
पहले क्या थे नियम
पहले के नियमों के अनुसार किसी को अपना केबल या डीटीएच चलाने के लिए 100 फ्री टू एयर चैनल का पैक लेना पड़ता था. इसमें पेड चैनल नहीं होते थे. यानी 130 रुपए व 18 फीसदी जीएसटी सहित 154 रुपए में ग्राहकों को पहले सिर्फ 100 फ्री टू चैनल का पैक लेना पड़ता था. इन फ्री टू एयर चैनलों के अलावा यदि कोई उपभोक्ता अन्य बड़े चैनल देखना चाहते हैं, तो उन्हें प्रति चैनल एक से 19 रुपए की दर (18 फीसदी जीएसटी भी) का भुगतान करना होता था. अब 100 चैनल में उपभोगता फ्री चैनल और पेड चैनल दोनों ले सकेंगे.
क्या आप 100 से ज्यादा चैनल चुन सकते हैं ?
हां, आप 100 से अधिक चैनल चुन सकते हैं. उदाहरण के लिए, यदि आपने सभी 100 फ्री-टू-एयर चैनलों को चुना है तो आपकी नेटवर्क क्षमता शुल्क केवल 130 रुपये है. फिर आप 100 की इस सूची में और अधिक चैनल जोड़ सकते हैं जो अधिकतम 25 चैनलों के स्लैब में किया जाएगा. प्रत्येक स्लैब के लिए आपको 20 रु ज्यादा देने होंगे.
अगर आप 125 चैनल लेते हैं तो आपको 130 + रु 20 शुल्क (अतिरिक्त 25 चैनलों के स्लैब के लिए) और 18 प्रतिशत GST के साथ 25 चैनलों के कुल MRP शामिल होंगे. उदाहरण के लिए, अगर इन अतिरिक्त चैनलों की कुल लागत 50 रुपये है तो आपका बिल 130 + 20 + 50 रुपये होगा, जो कि 200 + 18% जीएसटी है.
कैसे पता चलेगा कितने का है कौन सा चैनल
TRAI की वेबसाइट में सभी पेड चैनलों की मूल्यों की एक सूची है. ग्राहक TRAI की वेबसाइट channeltariff.trai.gov.in पर जा सकते हैं और चैनलों की कीमत देख सकते हैं. ट्राई का कहना है कि एक चैनल की अधिकतम कीमत अब 19 रुपये तक सीमित है. प्रसारकों द्वारा कुछ चैनलों का एक ग्रुप भी बनाया गया है. इसका मतलब यह है कि ब्रॉडकास्टर एक निश्चित मूल्य में कुछ चैनलों को एक ग्रुप में रख रहे हैं आप इसे खरीद सकते हैं.