सीओ बीकापुर की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

31

बीकापुर /अयोध्या

क्षेत्राधिकारी बीकापुर सत्येंद्र भूषण तिवारी की अध्यक्षता में व प्रभारी निरीक्षक बीकापुर श्याम सुन्दर पांडेय, तहसीलदार राजकुमार वर्मा की मौजूदगी में थाना परिसर में सोमवार शाम लगभग 4 बजे दुर्गा पूजा दशहरा के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति तथा दुर्गा पूजा समिति के सदस्य शामिल रहे। कोविड-19 महामारी के तहत सभी को सोशल डिस्टेंसिंग व शासन द्वारा दिए गए आदेशों के तहत दुर्गा पूजा पंडाल की स्थापना हेतु निर्देशित किया गया। और सभी को यह भी बताया गया कि कोई भी जुलूस ना निकाले, भीड़ भांड वाले व सार्वजनिक स्थान पर दुर्गा पूजा के पंडाल न लगाए, भीड़ इकट्ठा न करें, बिना कोविड का टीका लगवाये कोई भी व्यक्ति विसर्जन में न जाए, बैठक में मौजूद किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई समस्या नहीं बताई गई। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीर सिंह, उप निरीक्षक मान बहादुर सिंह, चंद्रशेखर यादव, मुकेश कुमार, कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश सिंह, स्वप्निल सिंह, गजेंद्र सिंह, गोविंद, अब्दुल रकीब, नरेंद्र कुमार भारद्वाज सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। वहीं पर दुर्गा पूजा समिति के रवि कुमार गौड़, कुलदीप कुमार, रामचंद्र निषाद, अजय कुमार, कपिल देव, अमित कुमार, अक्षय कुमार, मिथुन, रंजीत मौर्या, पंकज यादव, पवन कुमार, मेवा लाल चौहान, संतोष गौड़, राजेश कुमार सहित सैंकड़ों संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleभाग्यश्री और मालिनी अवस्थी पहली बार अयोध्या की रामलीला में अभिनय करते नजर आएंगे
Next articleमौलवी अमीर अली शहीद रह0 की दरगाह पहुंचे रुश्दी मियां