सेवानिवृत्त हुए सीओ सलोन को दी गई विदाई

408

सलोन (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्राधिकारी शशिकांत यादव सेवानिवृत्त पर कोतवाली में बीती शाम विदाई समारोह का हर्सोउल्लास से सम्पन्न हुआ। जिसमें सलोन विधानसभा के तीनों थानों नसीराबाद, डीह, सलोन के कोतवाली प्रभारी व पुलिस स्टॉफ मौजूद रहे। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक दल बहादुर कोरी ने कहाकि हम मंत्री भी रह चुके है इस तरह के अधिकारी हमको कभी नहीं मिले। एक वर्ष के कार्यकाल में हमको शिकायत का मौका नहीं मिला। हमेशा न्याय दिलाने का कार्य किया। भदोखर थाना प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमने इनके साथ दो थानों में काम किया। इनका समय-समय पर साथ मिलता रहा। उन्होंने प्रतीक चिन्ह भेंटकर शुभकामनाएं दी। क्षेत्राधिकारी शशिकांत यादव ने कहा कि हमें 20 जिले में पब्लिक सेवा करने का मौका मिला है। हमारा 20 वां जिला रायबरेली सलोन सर्किल क्षेत्र रहा। कोतवाली प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने प्रतीक चिन्ह देकर शुभकामनायें दी।

Previous articleअंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़
Next articleसंचारी रोग नियत्रण पर हुई निबंध व पेन्टिग प्रतियोगिता