स्टूडियस नोटबुक निर्माता कंपनी ने 200 स्कूली बच्चों को मुफ्त बांटे नोटबुक व स्टेशनरी

105

नोटबुक व स्टेशनरी पाकर खिले स्कूली छात्रों के चेहरे मौजूद रहे अध्यापक व कंपनी के मैनेजर

हरचंदपुर। जनपद रायबरेली को तो वैसे ही पढ़ाई लिखाई में अव्वल माना जाता है यदि बच्चों को सही मार्गदर्शन और बुनियादी जरूरतें मिल जाए तो वह अपना नाम जनपद के साथ-साथ देश-विदेश में भी करते हैं। इसी परिपेक्ष में की संसाधनों की कमी गरीब तबके से आने वाले बच्चों में ना रहे इसके लिए नोटबुक निर्माता कंपनी स्टूडियस के मैनेजर ने 200 बच्चों को निशुल्क रूप से नोटबुक व स्टेशनरी का वितरण किया पाठ्य सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे इस दौरान नोटबुक निर्माता कंपनी स्टूडियस के मैनेजर व अध्यापक तथा स्कूली छात्र मौजूद रहे। स्टूडियस कंपनी के मैनेजर मयंक बाजपाई व धनंजय सोनकर ने बताया हमारी कंपनी नोटबुक बनाती है जिसका कार्यालय रायबरेली में स्थित है उनके द्वारा 200 बच्चों को निशुल्क नोटबुक व स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया है और यह लगातार जारी रहेगा ताकि गरीब छात्रों के बीच संसाधनों की कमी ना आए हमारी कंपनी हर दशा में सहयोग करती रहेगी। उन्होंने बताया आज इसी क्रम में गोपालगंज हरचंदपुर जूनियर हाई स्कूल में अध्यापकों की मौजूदगी में 200 बच्चों को नोटबुक व स्टेशनरी का सामान वितरित किया है क्योंकि रायबरेली जनपद पढ़ाई-लिखाई में अव्वल है इसलिए उनकी शुभकामनाएं बच्चों के भविष्य के साथ है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleहर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस मनाया
Next articleजब प्रधान के ऊपर अज्ञात बाइक सवारों ने किया जानलेवा हमला