हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी पर माने परिजन किया अंतिम संस्कार

161

प्रतापगढ़ -1 लाइसेंस
2 5000000 रुपए आर्थिक सहायता के लिए विधायक के लेटर पैड पर मुख्यमंत्री जी को संबोधित पत्र

लकी प्रजापति का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया गया सराय सुजान गांव के समीप भट्ठे के पास नाले में मिला था लकी प्रजापति का शव मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ उसी दिन से लेकर अभी दिन के 1:30 बजे तक ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय नेता रहे मौजूद

कल शाम को लकी का शव कोतवाली मांधाता गेट के सामने सड़क पर रखकर ग्रामीण किए थे धरना प्रदर्शन मौके पर क्षेत्राधिकारी रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी एसडीएम सदर मोहनलाल गुप्ता अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र द्विवेदी के द्वारा बहुत समझाया बुझाया गया लेकिन परिजन एवं गांव के लोग नहीं हुए तैयार कल मध्य रात्रि प्रतापगढ़ पुलिस कप्तान शिव हरी मीणा जी कोतवाली मांधाता में हुआ आगमन उनके समझाने बुझाने के बाद परिजन सराय सुजान गांव लकी प्रजापति का शव लेकर पहुंचे रात्रि में ही पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का किया निरीक्षण लकी के परिजनों से की थी बात लेकिन आज सुबह से ही आसपास के कई गांव के लोग भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह विक्रांत सिंह अपने साथियों के साथ डटे रहे वहीं विश्वनाथगंज विधायक आरके वर्मा के पी आर ओ बी एल पटेल लोकेश गुप्ता सहित कई छूट भैया नेता मौके पर पहुंचकर तमाशबीन बने रहे वहीं समझाने बुझाने का प्रयास कुछ ही लोग कर रहे थे ।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लकी प्रजापति को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया है इस जघन्य घटना की आस पास सहित कई गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है वही लोगों के द्वारा दबी जुबान कहा जा रहा था कि पुलिस के द्वारा जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और लिखित रूप में हमें दिया जाए कि पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी वैसे इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी करेंगे गांव में प्रभारी निरीक्षक जेठवारा संजय पांडे के दिशा निर्देश में तहकीकात कराई जा रही है पुलिस की कई टीमें लगाई जा चुकी है अब इस घटना में लोगों को इंतजार है हत्यारों का फिलहाल जो कुछ होना था वह तो हो चुका है अब इसके आगे कौन सी कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जाती है इस पर भी लोगों की निगाह टिकी हुई है ।वही कल शाम धरने के दौरान जो गाली गलौज किया गया था उसको लेकर अब बेचैनी बढ़ रही है । इतना ही नहीं पुलिस के अन्य एजेंसी भी गुप चुप तरीके से सराय सुजान गांव में डेरा डाले हुए थी पल पल की नजर रखें हुए थी

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleवरासत प्रकरण में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने 03 लेखपाल के निलम्बन, तहसीलदार कुण्डा को स्पष्टीकरण एवं कानून गो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने का दिया निर्देश
Next articleविशाल भण्डारे का हुआ आयोजन भक्तो ने खूब चखा प्रसाद