महाराजगंज रायबरेली
सेटिंग गेटिंग से एक ही व्यक्ति क़ो वाहन स्टैंड ठेका नीलामी कराए जाने से आहत पैगम्बरनगर सभासद शनिवार क़ो नगर पंचायत कार्यालय परिसर के सामने धरने पर बैठ गया। सभासद को धरने पर बैठा देख नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष समेत कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। धरने पर बैठे कस्बे के पैगम्बरनगर वार्ड 7 के सभासद फिरोज अहमद ने उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह एवं अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार को ज्ञापन देते हुए कहा की नगर पंचायत में टैक्सी स्टैंड की नीलामी सार्वजनिक और पारदर्शी तरीके से कराई जाए । सभासद ने उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को बताया कि पिछले 12 वर्षों से नगर पंचायत के टैक्सी स्टैंड पर एक ही व्यक्ति का आधिपत्य जमा हुआ है। इसे सार्वजनिक न कराया गया और सेटिंग गेटिंग के माध्यम से यदि उसी व्यक्ति को ठेका रिन्यूअल कर दिया गया तो नगर पंचायत की भारी राजस्व हानि होगी। इसके अलावा उन्होंने नगर पंचायत बोर्ड की होने वाली बैठकों में गैर लोगो के आने पर भी ऐतराज व्यक्त किया उन्होंने कहा कि बोर्ड की होने वाली सभी बैठकों की वीडियोग्राफी कराई जानी चाहिए। अधिशासी अधिकारी डा राजेश कुमार ने ज्ञापन लेते हुए उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है।
अशोक यादव रिपोर्ट