रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने लूट और चोरी करने वाले एक अंतर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सरगना लोगों के घरों में तरह-तरह के बहाने बनाकर पहले घुस जाते हैं, और फिर रैकी करके माल साफ कर देते हैं। लूट और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके इन आरोपियों को पुलिस ने दबोच कर इनके पास से दो अवैध तमंचे दो जिन्दा कारतूस दो हजार रुपये नगद और दो पल्सर मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि ऊंचाहार क्षेत्र में हुई लाखों की चोरियां और लूट के मामले में पुलिस जिन आरोपियों को लम्बे समय से तलाश रही थी, वह पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं। एसपी ने बताया कि ऊंचाहार थाने के जमुनापुर निवासी अजय सिंह उर्फ कल्लू पुत्र राम बहादुर इसी थाने के बहरवा निवासी मो0 अफजल पुत्र अब्दुल हमीद और फरीदपुर निवासी संतोष पुत्र होरीलाल तथा बसंतगंज मजरे मूली निवासी मुमताज पुत्र महबूब आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने एनटीपीसी के अधिकारी और रिटायर्ड बीडीओ के यहां लाखों का माल साफ किया था। पकड़े गये लोगों में मो. अफजल और संतोष का अपराधिक इतिहास है। जबकि अजय सिंह उर्फ कल्लू पूर्व में भी जेल जा चुका है। एसपी ने बताया कि इन आरोपियों के पास से काले रंग की पल्सर डीएल-9 एस-0787 और लाल रंग की पल्सर यूपी-33 एडी-6552 बरामद की गयी है। पकड़े गये आरोपियों ने लूट और चोरी की घटनाओं को लेकर अपना जुर्म भी कबूल किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में ऊंचाहार कोतवाल धनंजय सिंह, इंस्पेक्टर मो0 तौफीक, उपनिरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, नरेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी दिनेश सिंह, दलजीत सिंह, आरक्षी जोगेश सिंह और चालक सूबेदार सिंह का योगदान रहा।