रायबरेली। राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी यूनाइटेड द्वारा एससी/एसटी एक्ट एवं आरक्षण के विरोध में शहर के डिग्री कालेज चैराहे पर स्थित शहीद चैक पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस धरने में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ शहर के नागरिक शामिल हुए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए। प्रोन्नति में आरक्षण कतई नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक परिवार को एक ही बार आरक्षण मिलना चाहिए। उच्च शैक्षणिक संस्थानों में अनुसंसाधन केंद्र एवं प्रशासनिक सेवा में आरक्षण ना दिया जाए। राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने एससी/एसटी एक्ट को समाज विरोधियों उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवहेलना बताया। प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह एवं राष्ट्रीय सचिव पूनम किन्नर ने इसे समाज को बांटने वाला एवं सवर्णों के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश बताते हुए कहा कि इस कानून ने माननीय उच्चतम न्यायालय की खुलेआम अवहेलना की है। मुख्य वक्ता राजेंद्र बहादुर सिंह एवं रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी नीरज श्रीवास्तव और आलोक श्रीवास्तव ने एससी/एसटी एक्ट का पुरजोर विरोध किया। एडवोकेट ओंकार सिंह ने कहा कि आश्चर्य का विषय है कि संसद में एक भी सदस्य ने सवर्णों का पक्ष नहीं रखा। महासचिव भूपेंद्र सिंह ने बिना जांच के गिरफ्तारी को मौलिक अधिकारों का हनन बताया। सनोद त्रिवेदी ने कहा कि नेता समाज को बांटने में लगे हैं। न किसी गरीब को रोजगार दे रहे हैं और न ही देश के विकास की सोच रहे हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सैयद अहमद, प्रांतीय पदाधिकारी महासचिव दीपेंद्र सिंह, नवरंग सिंह, मोहम्मद जैद, राज मास्टर, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष जयंत यादव, महासचिव दिनेश सिंह, रामचंद्र, मनोज कुमार, आकाश सिंह के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।