महराजगंज (रायबरेली)। बछरावां थाने में तैनात दरोगा डी0के0 राय के उत्पीड़न से पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित सैकड़ो हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देते हुए न्याय की गुहार लगायी है। पीड़िता ने मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच कराकर उसके पति का मुकद्मा वापस लिए जाने व उसके साथ पुलिस द्वारा की गयी अभद्रता पर मुकद्मा दर्ज कराये जाने की मांग की है।
बछरावां विधायक राम नरेश रावत व उपनिरीक्षक डी0के0 राय के बीच हुयी वार्ता का आडियों वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है जिसके बाद विधायक के पक्ष में अधिवक्ताओं सहित कई संगठन उतर कर पुलिस की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं वहीं उपनिरीक्षक डी0 के0 राय द्वारा अनसूचित जाति की महिला के साथ अभद्रता मानसिक व आर्थिक शोषण करने की बात सामने आ रही है। मामले में पीड़ित महिला ने सैकड़ो समर्थकों के साथ तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित सैकड़ो हस्ताक्षरयुक्त पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी विनय सिंह को दिया। दिये गये ज्ञापन में पीड़िता ने मुख्यमंत्री से घटना की उच्च स्तरीय जांच करा उसके पति को दोष मुक्त करने, पीड़िता के साथ हुई अभद्रता पर दरोगा पर मुकद्मा दर्ज करने, दरोगा की आय से अधिक सम्पत्ति की जांच कराये जाने, क्षेत्रीय विधायक राम नरेश द्वारा पीड़िता की मदद करने पर उनके द्वारा की गयी वार्ता का आॅडियों वायरल करने के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कराये जाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी विनय सिंह ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक शीघ्र ही पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर सुधा अवस्थी, विद्यासागर अवस्थी, दीपू अवस्थी, जन्मेजय सिंह, शरद सिंह, सरदार फत्ते सिंह, भूपेश मिश्र, प्रभात साहू, सरोज गौतम, राम अभिलाष, ललित तिवारी सहित दर्जनों महिला एवं पुरूष उपस्थित रहे।
अशोक यादव रिपोर्ट