चंदापुर स्टेट के बड़े राजा की बड़ी बेटी ने किया जिले का नाम रोशन ,मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत

1791

महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र के चंदापुर स्टेट के बड़े राजा की बड़ी बेटी ने स्कूल में प्रथम रैंक हासिल कर रचा इतिहास माता-पिता व पूरे जिले का नाम किया रोशन मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित। बताते चले कि महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के चंदापुर स्टेट के बड़े राजा कौशेलेन्द्र सिंह की बड़ी बेटी राजकुमारी रुनुक सिंह ने अपनी मेहनत व पूर्ण लगन से पाथवेज इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम हरियाणा में 12 वी कक्षा में पढ़ते हुए कालेज में प्रथम रैंक हासिल कर अपने माता-पिता के साथ-साथ क्षेत्र व पूरे जिले का नाम रोशन किया। राजकुमारी रुनुक सिंह के पिता व चंदापुर स्टेट के बड़े राजा कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि मेरी बड़ी बेटी के हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित पाथवेज इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम रैंक आने पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हौसला अफजाई करते हुए मेरी बड़ी बेटी को मुख्यमंत्री आवास पर पुरस्कृत किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्रवासियों को दोहरी खुशी देते हुए जनई गांव में स्थित सीतारामन मंदिर,शिव पालेश्वर मंदिर बड़ेगांव अमावां के भव्य सौंदर्यीकरण के लिए तुरंत स्टीमेट भी पास कर दिया। इस मौके पर राजा उपेंद्र सिंह( सोनू) राजा बृजेन्द्र सिंह (बन्नू) राजकुमार सिंह (मोंगा) शैलेन्द्र सिंह,भोलू सिंह,उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleब्लॉक प्रमुख पद के लिए बीकापुर में त्रिकोणीय मुकाबला
Next articleछतोह ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा की हार,निर्दलीय प्रत्याशी का कब्ज़ा