एफ.आई.आर में मात्र 30,000 का जिक्र, आभूषण का जिक्र ना दर्ज होने और खुलासा ना होने पर आक्रोश
जगतपुर (रायबरेली) । चोरी की एफ.आई.आर में मात्र 30,000 का जिक्र बाकी सोने-चांदी के आभूषणों का जिक्र ना होने पर भारी आक्रोश व्याप्त है। विकास क्षेत्र के पूरे बनिया पोस्ट हेवतहा नेवाढिया में गत दिनों हुई चोरी का खुलासा अभी ना होने से रिटायर्ड अध्यापक काशी नरेश सिंह और उनके पुत्र सुनील सिंह अध्यापक इं कालेज गौरा सहित परिवार और शिक्षक समाज में काफी नाराजगी है । वाकई आक्रोश का विषय भी है कि लाखों की चोरी होने के बाद मात्र ₹30,000 दर्ज किए गए हैं ।जबकि भारी नुकसान हुआ है।वही पुलिस की धरपकड़ भी तेज है इस मामले में गांव के ही कई युवको से मामले में पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों की माने तो चर्चा का विषय है कि उस रात गांव में रामायण का पाठ महारानी के चौतरे पर चल रहा था।जिस कारण गांव में जगहग भी थी । फिर भी चोरों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम कैसे दे दिया,इतनी बड़ी चोरी होने के बाद भी प्राथमिक सूचना में मात्र ₹30,000 की ही बात की गई यह भी काफी चर्चा का विषय है। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय और पुलिस प्रशासन से जल्द खुलासे की मांग की है।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट