जितेन्द्र अध्यक्ष और विजय शंकर बने आदर्श युवा सेवा संस्थान के सचिव

159

रायबरेली। खीरों विकास खंड के अंतर्गत स्थित पाहो में काफी गहमागहमी के बीच हुए आदर्श युवा सेवा संस्थान (संगठन) के चुनाव में जितेंद्र सिंह पप्पू अध्यक्ष पद के लिए और विजय शंकर सिंह चौहान सचिव पद के लिए निर्वाचित हुए। मतदान के बाद आए परिणामों से एक खेमे में मायूसी छा गई। गौरतलब है कि सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए खीरो ब्लाक के पाहो गांव में आदर्श युवा सेवा संस्थान नाम का एक संगठन बीते कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है। हर वर्ष इस संगठन में निर्धारित तिथि को निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई जाती है। इस निर्वाचन प्रक्रिया में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले को अध्यक्ष और उससे कम मत प्राप्त करने वाले को सचिव निर्वाचित किया जाता है। इस बार यह चुनाव काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। मतदान के बाद मतगणना प्रारंभ हुई तो जितेंद्र सिंह पप्पू को 24 मत मिले जबकि विजय शंकर सिंह चौहान को कुल 22 मत प्राप्त हुए। इन मतों के साथ ही जितेन्द्र सिंह पप्पू को अध्यक्ष और विजय शंकर सिंह चौहान को सचिव निर्वाचित किया गया। गांधी जयंती के अवसर पर अध्यक्ष और सचिव के साथ संगठन के अन्य लोगों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। संगठन के सचिव विजय शंकर सिंह चौहान ने इस दौरान पदाधिकारियों और सदस्यों से संगठन और उसके द्वारा संचालित आदर्श बाल शिक्षा निकेतन को आगे बढ़ाने की दिशा में सुझाव मांगे। बैठक में मौजूद सुखेंद्र सिंह भैया जी ने विद्यालय में अच्छे अध्यापकों की नियुक्ति कर शिक्षण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने का सुझाव रखा। दीनदयाल सिंह ने जहां संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों के बीच उपजे आपसी कटुता के मुद्दे का सार्थक हल निकालने का सुझाव दिया वही शांति स्वरूप सिंह ने संगठन में नशा खोर व्यक्तियों को शामिल करने पर आपत्ति दर्ज कराई। राम सिंह भदोरिया ने अपने सुझाव में कहा कि संगठन विद्यालय को ठीक तरह से देखें और उस पर अपना प्रभावी क्रियान्वयन करें। इसके अलावा राज किशोर सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश पासवान, सधऊ सिंह, कुन्नू सिंह राजेश निर्मल, रामबरन, सूरज सिंह भदोरिया सहित अन्य संगठन के सदस्यों ने भी अपने सुझाव और विचार रखें। अंत में नवनिर्वाचित सचिव विजय शंकर सिंह चौहान ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल किया जाएगा और उनका प्रयास होगा कि संगठन अपने कार्यों के द्वारा खोई हुई पहचान को पुनः प्राप्त करें।

Previous articleयूपी पुलिस के पास होगी अब अपनी रेडियो मेल सेवा, जी-मेल की तरह करेगी काम
Next articleकोलकाता मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 200 मरीज सुरक्षित निकाले गए