ट्रक में लदे 950 पेटी अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

68

15000/-रु0 नगद व 02 मोबाइल भी बरामद

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह के निर्देश पर, जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्र्तगत जनपद की स्वाट टीम, इंटेलिजेंस विंग व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अतुल शर्मा व क्षेत्राधिकारी अपराध श्री आलोक सिंह के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस को आज दिनांक 01.11.2019 को समय करीब 03ः00 बजे भोर में थाना कोतवाली नगर के भूपियामऊ चैराहे पर पुल के नीचे खड़े एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

  • रिंकू उर्फ जागर सिंह पुत्र करम सिंह नि0 खरौला थाना राजपुरा जनपद पटियाला, पंजाब।
  • देवराज सरोज उर्फ पिन्टू पुत्र जयकरन सरोज नि0 मझिलहां, इसीपुर ढेकाही, थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़।

प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरणः-

  • रोहित सिंह नि0 सकरदहा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।
  • गंगेश पुत्र अरुण सिंह लेखपाल नि0 मीराभवन थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
  • विकास नि0 आवास विकास कालोनी।
  • रवीन्द्र सिंह उर्फ जानी सिंह पुत्र यशवन्त सिंह नि0 कप्पा की सराय।
  • संदीप सिंह पुत्र लल्लन उर्फ लाल बहादुर नि0 इसीपुर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगीः-
01. 950 पेटी अवैध शराब ( बाजार मूल्य लगभग 32 लाख रु0 /45600 शीशी/180 मि0ली0)।
02. एक अदद ट्रक नं0- एचआर 45 ए 5755।
03. 15000/-रु0 नगद।
04. 02 अदद मोबाइल फोन।
गिरफ्तारी का समय व स्थानः- भोर में 03ः15 बजे दिनांक 01.11.2019/भूपियामऊ पुल के नीचे।

पूछतांछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू उर्फ जागर सिंह ने बताया कि ट्रक में लदी हुई बिना रैपर की अवैध शराब, मैं पंजाब से रोहित सिंह नि0 सकरदहा के कहने पर ला रहा हूं, जो कि मेरे साथ मौजूद देवराज सरोज उर्फ पिन्टू द्वारा बताये गये स्थान मीरा भवन के पास ले जाना है। अभियुक्त देवराज उर्फ पिन्टू ने बताया कि मैं संदीप पुत्र लल्लन के कहने पर यहां आया हूं मुझे इस ड्राइवर रिंकू उर्फ जागर सिंह के नम्बर देकर बताया गया था कि इससे बात करके भूपियामऊ पुल के नीचे से ट्रक से शराब गंगेश, विकास, रवीन्द्र उर्फ जानी सिंह व संदीप (उपरोक्त) के यहां उतारना है, वहीं से ये लोग अपने हिसाब से रैपर लगाकर बेचेंगे। यहां पर बिकने वाली देशी शराब जैसे परी, बसन्ती, महुआ, संतरा आदि के रैपर लगा दिये जाते हैं और स्थानीय बाजार में विक्रय कर दिया जाता है। हम जाने ही वाले थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

पंजीकृत अभियोग– मु0अ0सं0 938/19 धारा 273 भादवि व धारा 60/63 आबकारी अधि0।

पुलिस टीमः-
01. स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह
02. स्वाट टीम उ0नि0 प्रमोद सिंह मय स्वाट टीम।
03. चैकी इंचार्ज भूपियामऊ उ0नि0 कुलदीपक सिंह मय हमराह।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleउपजिलाधिकारी ने सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर रहे युवकों के कार्य को रुकवाया, जाँच के दिए आदेश
Next articleजब घायल बच्ची के रोने की वजह से डलमऊ में डॉक्टरो ने नहीं किया उपचार