…तो कहीं हत्या आरोपियों के निशाने पर कोई और तो नहीं था

85

एक साथ इतनी गोली दागकर की गई बैंक कर्मी की हत्या पर खड़े सवाल

हत्या की वजह और हत्यारोपियों को ढूंढने में जुटी खाकी

रायबरेली। मंगलवार की रात लगभग 8:30 बजे एक बैंक कर्मी की ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर हत्या कर दी जाती है यही नहीं गोलियों की तड़तड़ाहट किसी को नहीं मिलती है नतीजा बैंक कर्मी का शव रात भर घटनास्थल पर ही पड़ा रहता है और सुबह जब पुलिस को सूचना मिलती है तो एसपी समेत फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट जाती है। घटना के 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी पुलिस टीम किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है वहीं पुलिस अधीक्षक का मानना है कि जब तक हत्या संबंधित पुख्ता सबूत टीम के हत्थे नहीं लगेंगे तब तक हत्या का खुलासा होना असंभव है पुलिस टीम में काम करने में लगी है जल्दी हत्यारोपी पुलिस के चंगुल में होंगे। लेकिन उपरोक्त हत्या में सवाल तमाम उठ रहे हैं कि कहीं हत्यारोपी के निशाने पर और कोई तो नहीं था दरअसल बैंक कर्मी जिस मकान मालिक के मकान में किराए पर रहता था उपरोक्त मकान मालिक का कुछ दिन पूर्व दूसरे मकान की खरीदारी को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी। मकान मालिक के मुताबिक उसने इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी लेकिन किसी प्रकार का निस्तारण नहीं हो सका था। उधर हत्या के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया था जिसमें से एक युवक की तबीयत बिगड़ जाने से उसे जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया था जो गायब है लेकिन पुलिस का दावा है कि वह पुलिस हिरासत में नहीं था सूत्र बताते हैं कि मृतक बैंक कर्मी का गायब युवक बहुत ही करीबी हैं। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर वर्कआउट करने के लिए जुटी हुई है एसपी श्लोक कुमार का कहना है कि टीमें काम कर रही है जल्द सफलता हाथ लगेगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबसपा प्रभारी प्रत्याशी अशफाक अहमद विधानसभा चुनाव 2022 के बनाये गए प्रत्याशी
Next articleविधानसभा चुनाव के मद्देनजर आईटीबीपी संग पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च