रायबरेली। धुन्नी सिंह स्मृति सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित किये जा रहे निःशुल्क नेत्र शिविरों में से पहले नेत्र शिविर का समापन आज जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एन. के. श्रीवास्तव एवं विधायक सदर प्रतिनिधि मुशीर अहमद द्वारा किया गया। कल अमावां क्षेत्र से आये हुए सभी 25 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन मुख्य नेत्र सर्जन डॉ. अनुज कुशवाहा व उनकी सहयोगी टीम द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि सभी नेत्र रोगियों का ऑपरेशन सफल रहा है सभी नेत्र रोगी पहले से बेहतर अब देख पाएंगे। उन्होंने सभी रोगियों को आँखों की उचित देख रेख हेतु दिशा निर्देश भी दिये। समापन कार्यक्रम में विधायक सदर प्रतिनिधि द्वारा समिति की अध्यक्ष देवांशी सिंह द्वारा उपलब्ध कराये गये कम्बल नेत्र रोगियों को वितरण किया गया। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा सभी नेत्र रोगियों को निःशुल्क दवाईयां, चश्मे आदि उपलब्ध कराये।
इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक जितेन्द्र कुमार, अरुण विश्वकर्मा एवं प्रधान अमावां सुनील खां आदि लोग उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट