डलमऊ रायबरेली – सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री व नामित सभासद महेंद्र पटेल ने निदेशक डूडा को पत्राचार कर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की बाधित किस्तों व नए आवासों की चयन प्रक्रिया के संबंध में पत्राचार किया। आपको बता दें कि आदर्श नगर पंचायत डलमऊ में राजा राकेश प्रताप सिंह ने स्वामित्व भूमि पर सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए लाभार्थियों को उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए पात्रको को मानक के अनुरूप निशुल्क आवास बनाने हेतु पट्टा व अनापत्ति पत्र जारी किया था। जिसकी प्रतिलिपि उपजिलाधिकारी डलमऊ व परियोजना निदेशक डूडा रायबरेली को भेज दी गई थी। जिसके बाद भी अभी तक लाभार्थियों को द्वितीय व तृतीय किस्त जारी नहीं हुई है। जिससे लाभार्थी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं मंडल महामंत्री महेंद्र पटेल ने निदेशक डूडा गोमती नगर लखनऊ को पत्राचार करते हुए कहा कि लाभार्थियों की किस्त जल्द से जल्द मिल जाए जिससे माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना सार्थक हो सके।
विमल मौर्य रिपोर्ट