रायबरेली। शहर के आचार्य द्विवेदी नगर लियो कान्वेंट स्कूल में पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में एक जागरूकता रैली निकाली गयी। नन्हे-मुन्हे बच्चों ने पॉलीथिन से होने वाले नुकसान से सम्बंधित एक जागरूकता रैली निकाली। रैली की अगुवाई विद्यालय की संयुक्त प्रबंधिका सुभ्रा सिंह ने की ये रैली स्कूल से निकल कर जेल रोड व इंदिरा नगर से होते हुए स्कूल तक वापस आयी इसी बीच छोटे-छोटे बच्चों ने अपने स्लोगन व नारे लगाकर पॉलीथिन से होने वाले अनेक बीमारियों के बारे में लोगों को बताया और ये आग्रह भी किया कि हम सब लोगों को पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह बंद करना इसलिए जरूरी हैॉ क्यूंकि ये न तो सड़ती है न ही गलती है जिससे हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इस प्रदूषित पर्यावरण को बचाने के लिए हम लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और पॉलीथिन के स्थान पर हम लोगों को कागज या कपड़े से बने बैग का उपयोग करना चाहिए। इसलिए हम लोगों को आज ही संकल्प लेना चाहिए कि हम लोग आज से प्लास्टिक बैग का प्रयोग न करें। इस अवसर पर विद्यालय कि हेड प्रधानाचार्या श्रीमती दीपा तिवारी और मोनिका तिवारी सहित समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।