रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलियों से भून कर की गई प्रधानपति की हत्या के मामले में पुरस्कार घोषित तीन आरोपियों को बछरावां कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों में एक पर आठ तथा दो अन्य पर दो-दो अपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 20 नवम्बर को मंदिर से दर्शन कर अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे प्रधान पति रिकू सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। जिसके मुख्य आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। एसपी ने बताया कि तीन आरोपियों को 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्तों की तलाश में जुटे बछरावां कोतवाली प्रभारी रवेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर बछरावां थाना क्षेत्र के रामपुर सुदौली निवासी पप्पू भाईजान उर्फ हफीज अहमद पुत्र लाल मोहम्मद, अजीम पुत्र लाल मोहम्मद तथा अमरेन्द्र दीक्षित उर्फ सोनू पुत्र नवरत्न प्रसाद को चेकिंग के दौरान दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक 32 बोर की पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस, 315 बोर का देशी तमंचा व पांच जिन्दा कारतूस तथा एक ऑर्टीगा कार बरामद हुई है। एसपी ने गुडवर्क करने वाली टीम की सराहना की। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कोतवाल के अलावा उपनिरीक्षक दिलीप कुमार राय, कांस्टेबल प्रमोद कुमार उपाध्याय, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र यादव, आरक्षी अरविन्द कुमार, आरक्षी अंकुर, आरक्षी चालक मुकेश कुमार का योगदान रहा।