बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसान को भुगतना पड़ गया हुई दर्दनाक मौत

202

खीरों (रायबरेली)। स्थानीय थाना क्षेत्र नुनैरा गांव में शुक्रवार की सुबह खेत के ऊपर से गुजरे बिजली के जर्जर ढीले तारो की वजह से खेत जोत रहा युवक की चपेट में आकर मौत हो गई।नुनैरा गांव निवासी आशीष (27) गांव के बाहर स्थित खेतों की जुताई कर रहे थे।सुबह करीब 10 बजे खेत के ऊपर से गुजरे 11 हजार लाइन के बिजली के तारों में हल छू गया, जब तक वे कुछ समझ पाते तार टूटकर गिर गए,और युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जर्जर तारों की वजह से हुई मौतों के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोष रहा लेकिन सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने ग्रामीणों को किसी तरीके से मान मनव्वल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इंस्पेक्टर खीरों की वजह से घटना ने बड़ा रूप नहीं लिया फिलहाल थाने पहुंचे जे ई रामनाथ ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता कर आगे मुआवजे के लिए बात कही हैं।

आखिर जर्जर तारों पर कब होगा काम

खीरों विद्युत उपकेंद्र से विकास क्षेत्र के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति संचालित होती है और विभाग से ट्री कटिंग मेंटेनेंस के नाम पर हजारों रुपए भी आता है लेकिन क्षेत्र में कहीं पर भी मेंटेनेंस का कार्य नहीं किया जाता है बल्कि कागजों में ही दर्शा कर इतिश्री कर ली जाती है क्षेत्र में कभी ना कभी जर्जर तारों की वजह से लोगों को अपनी जान मुफ्त में गवानी पड़ती है कभी जर्जर तारों के सहारे मवेशियों की मौत होती है तो कहीं आम आदमी को जान से हाथ धोना पड़ता है लेकिन ऊपर बैठे अधिकारी इस ओर कभी ध्यान नहीं देते हैं चाहे जितनी मौतें हो जाएं आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन होगा? अगर क्षेत्र में सर्वे कराया जाए तो स्पष्ट हो जाएगा कि किस तरीके का कार्य संचालित होता है अगर जर्जर तारों की शिकायत आप करते हैं तो उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है सिर्फ कोरा आश्वासन ही थमा दिया जाता है।जे ई बताते हैं कि हमारे पास पर्याप्त साधन नहीं है,वही जब कोई अप्रिय घटना हो जाती है तो विभाग के अधिकारी बगैर पुलिस के नहीं जा सकते,अगर अधिकारी सही ढंग से काम करें इस तरीके की घटनाएं ही ना हो।

अनुज मौर्य /धर्मन्द्र भारती रिपोर्ट

Previous articleBudget: होम लोन पर छूट, अमीरों पर अतिरिक्त टैक्स, मिडिल क्लास पर नहीं बढ़ा टैक्स का बोझ
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने खाया जहरीला पदार्थ