डीह (रायबरेली)। लोक सभा में शत प्रतिशत नामांकन हेतु प्राथमिक विद्यालय डीह द्वितीय के सामान्य व दिव्यांग बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया , बच्चों द्वारा लोकतंत्र की शान बनेंगें , निश्चित ही मतदान करेंगें , सारे काम छोड़ दो , सबसे पहले वोट दो , लोकतंत्र का पर्व महान , आओ मिलकर करें मतदान आदि गगन भेदी नारों के साथ जुल्हन टोला होते हुए रामलीला डीह तक गये , दिव्यांग मो.अर्सलान व केतन के हौसले की सभी ने सराहना की , विशेष शिक्षक बृजेश यादव ने सभी कस्बा वासियों शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की , और सभी लोंगों को अधिक से अधिक मतदान करवाने हेतु शपथ दिलाई , प्रधानाध्यापिका कुसुम सिंह ने कहा मतदान सबसे बड़ा दान है , सभी से आगामी 6 मई को मतदान करने का अनुरोध किया। इस मौके पर अभय मिश्रा , ममता यादव , नेकरानी , शशि सिंह , सबीहबानो , आरती ,सावित्री , बबली ,मो. रिजवान , किरन , चंद्रपाल , पुष्पा , सरोजनी मौर्य आदि शिक्षक व अन्य लोग उपस्थित रहे ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट