मतदाता सूची में संशोधन के कार्य को जल्द पूरा करें -एसडीएम

128

डलमऊ रायबरेली – उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 को देखते हुए निर्वाचन सूची नामावली में छूटे हुए नाम को बढ़ाने और सूची में दर्ज मतदाता की मृत्यु के पश्चात या अन्य स्थान पर निवास करने वालों के नाम काटने तथा मतदाता सूची में संशोधन के लिए उपजिलाधिकारी डलमऊ की अध्यक्षता में आज बुधवार को डलमऊ तहसील सभागार में विकासखंड डलमऊ और विकासखंड डलमऊ और विकासखंड दीन शाह गौरा के सभी बीएलओ और सुपरवाइजर की बैठक की गई जिसमें उप जिलाधिकारी द्वारा मतदाता सूची में नाम संशोधन के साथ नाम बढ़ाने और नाम काटने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई
बैठक में उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने सभी बीएलओ उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुसार तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में बीएलओ द्वारा कैंप लगाकर भारत निर्वाचन मतदाता नामावली में छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने और अंकित मतदाता की मृत्यु हो जाने या अन्य दूसरे स्थान पर स्थाई रूप से निवास करने वालों मतदाताओं के नाम काटने के लिए संबंधित प्रारूप स्वयं मतदाताओं से प्राप्त कर मौके की जांच करते हुए डलमऊ तहसील में प्रस्तुत किए जाएं और मौजूद सभी सख्त बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम सभा के किसी राजनीतिक व्यक्ति से इकट्ठे फॉर्म ना लिया जाए जिससे कि किसी प्रकार से मतदाता सूची में नाम बढ़ाने और नाम हटाने तथा नाम संशोधन आदि जैसे कार्य में अव्यवस्था उत्पन्न हो सके और कहां की शासन की मंशा में हूं इस कार्य में कार्यरत सभी बीएलओ संबंधित बीच से ही संपर्क करके एक व्यक्ति से एक ही फार्म लेने के बाद उसकी गहनता से जांच करने के पश्चात ही तहसील कार्यालय में जमा कराया जाए इस मौके पर तहसीलदार डलमऊ प्रतीत त्रिपाठी नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता राजस्व निरीक्षक रामपाल के साथ क्षेत्र के बीएलओ उपस्थित रहे ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleभागवत कथा का हुआ समापन
Next articleशाहमऊ फाइनल मैच मे जायस टीम ने मारी बाजी