रायबरेली। भोजपुर स्थित दशारानी मन्दिर में भारतीय जनता पाार्टी व व्यापार मण्डल के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा मीना पाण्डेय प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा मनोनीत किये जाने पर स्वागत समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव व जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह में कहा कि प्रदेशन नेतृत्व द्वारा सौम्य महिला नेता के रूप में मीना पांडेय लोकप्रिय हैं इन्हें संगठन में मंत्री पद के दायित्व मिलने से पूरे जनपद में उत्साह की लहर है।
उन्होंने मंच के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों से अनुरोध के साथ आग्रह किया कि ब्लाक, तहसील के अधिकारी व कर्मचारी, जनता के कार्यों को ईमानदारी से करें। वरिष्ठ नेता डॉ. अनुराग पांडेय ने कहा कि मैं तो आपका सेवक बनकर आपके सुख-दुख और आपकी हर समस्या में निरन्तर खड़ा हूं। यहां के जनमानस को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्ण बहुमत सरकार बनाने में यहां की जनता ने भाजपा को एक सीट देने का कार्य किया। जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने सराय बैरिया खेड़ा से भोजपुर मार्ग का चौड़ीकरण की घोषणा करते हुए लोगों से कहा कि आप लोगों द्वारा जन समस्याओं के विषय में जो सुझाव लिखित रूप से हमें दिया वह सारी मूलभूत सुविधायें दो माह के अन्दर दी जायेंगी। मीना पाण्डेय ने कहा कि संगठन ने जिस उद्देश्य से हमें महिलाओं के उत्थान व सरकार द्वारा महिलाओं की योजनाओं को शत-प्रतिशत पहुंचाने के उद्देश्य से दायित्व दिया है मैं प्रदेश के साथ-साथ पूरे जनपद में महिलाओं के सम्मान, उत्थान व उनके साथ हो रहे उत्पीडऩ की समस्याओं के न्याय के लिए संघर्ष करूंगी। आभार व्यक्त करते हुए भाजपा नेता धीरज द्विवेदी व व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर दिलीप, मनोज, दीपू, पिन्टू, पप्पू पासी, सुरेश पासवान, अवधेश यादव, ललानी पांडेय, दुर्गा शंकर दीक्षित, संजय यादव, रामराज केवट, छेद्दू यादव, दिनेश मिश्र, संजय अग्निहोत्री, पूत लोधी, सोहन लोधी, शंकर लोधी, बाबू शंकर शुक्ल, अजीम खान इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।