कारोबारियों ने कहा कि कमजोर ग्लोबल रुख के अलावा लोकल जौहरियों और रिटेल कारोबारियों की मांग घटने से सोना नीचे आया.
नई दिल्लीः ज्वैलरी मैन्यूफैक्चर्रर्स की मांग घटने और ग्लोबल बाजारों के कमजोर रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 70 रुपये टूटकर 31,080 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. वहीं इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्रर्स की मांग घटने से चांदी 170 रुपये के नुकसान से 38,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
क्यों आई सोने की कीमत में गिरावट
कारोबारियों ने कहा कि कमजोर ग्लोबल रुख के अलावा लोकल जौहरियों और रिटेल कारोबारियों की मांग घटने से सोना नीचे आया.
दिल्ली और ग्लोबल बाजार में सोने के दाम
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता 70-70 रुपये टूटकर क्रमश: 31,080 रुपये और 30,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इससे पिछले चार सत्रों में सोना 530 रुपये चढ़ा था. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.85 फीसदी टूटकर 1200.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी भी 1.14 फीसदी टूटकर 14.69 डॉलर प्रति औंस रह गई. आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 100 रुपये के नुकसान से 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम रही.
कैसी रही चांदी की चाल
सोने की तर्ज पर चांदी हाजिर भी 170 रुपये टूटकर 38,300 रुपये प्रति किलो रही. साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 200 रुपये के नुकसान से 37,075 रुपये प्रति किलोग्राम रह गये.
चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर कायम रहा.