सलोन,रायबरेली-सलोन क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह की वन माफ़ियायो के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।बुधवार देर शाम क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल के साथ एक आरा मशीन पर छापेमारी करते हुए 81 बोटा अवैध लकड़ी को पकड़कर सीज कर दिया है।वही क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने कार्यवाही शुरू कर दी है।क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने चार्ज लेते ही वन माफियाओ के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।बुधवार देर शाम सलोन कोतवाली के सूंची चौकी अंतर्गत ग्राम सभा के बघौला में दिलीप कुमार पांडे की आरा मशीन पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई है।छापेमारी के दौरान आरा मशीन से शीशम के 3 पेड़,महुआ के57 पेड़,नीम के 13पेड़ आम के,08 पेड़ लगभग 81 बोटा प्रतिबंधित पेड़ो को पकड़कर सीज कर दिया गया है।क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को मुखबिर की सूचना पर बाघोला के आरा मशीन पर छापेमारी की गई है।जिसमे लाखो रुपये के प्रतिबंधित लकड़ी बरामद की गई है।बरामद की गई है गांव के ही रंजीत पांडे के सुपुद की गई है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट