रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं सलोन के भाजपा विधायक दलबहादुर कोरी ने ग्राम मुतर्जानगर कण्ड़ी ब्लाक सलोन में वृक्षारोपण किया। डीएम ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि वनीकरण को आदर्श स्थिति में लाया जाये और वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाया जाये। इसमें लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।
उन्होंने ने कहा कि काम करने की इच्छाशक्ति व सकारात्मक सोच से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए प्रकृति संरक्षण के सम्बन्ध में स्लोगन लगवाए जाए। विधायक दल बहादुर कोरी ने कहा कि वृक्षारोपण से हम प्रकृति का संरक्षण कर सकते है। प्रकृति को संरक्षित करके बेहतर भविष्य की संकल्पना को साकार किया जा सकता है। वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसभागिता आवश्यक है इस लिए जरूरी है कि लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होंने ने कहा कि ‘एक व्यक्ति-एक वृक्ष’ के संकल्प को लेकर इस लक्ष्य को लेकर इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा कसता है। विधायक ने स्वच्छता पर भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्वच्छता को अपनाकर हम हम स्वस्थ व समर्थ भारत की संकल्पना को साकार कर सकते है। इस अवसर पर डीसी मनरेगा, बीडीओ सलोन, ग्राम प्रधान आदि गांव के लोग मौजूद रहे।