ससुराल शादी समारोह में शामिल होने आए पुलिस जवान को भी घोड़े ने किया जख्मी
रायबरेली (लालगंज) । कोतवाली क्षेत्र पागल घोड़े ने दो लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काटा घोड़े की इस हरकत से लोगों मे दहशत फैल गई। पागल घोड़े ने जमकर उत्पात मचाया। मामला कोतवाली क्षेत्र नरपतगंज मजरे भीरा गोविंदपुर का सुरेश कोरी की लडकी की शादी तैयारियां चल रही थी।उनके घर शादी समारोह शामिल होने उनके रिश्तेदार घर आए थे। सुरेश के जीजा द्वारिका प्रसाद पुत्र राम गोपाल निवासी बडगांव खंडवा मध्यप्रदेश पुलिस मे नौकरी करते ससुराल शादी समारोह में शामिल होने के लिए नरपतगंज आए थे। पागल घोड़े ने उन पर हमला बोल दिया और उनको लहूलुहान कर दिया चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े परंतु फिर भी काफी देर हो गई थी जिसमें उनको बुरी तरह काट कर घायल कर दिया था। परिजन आननफानन मे एंबुलेंस को फोन कर बुलाया इलाज के लालगंज सरकारी अस्पताल पहुंचे प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रिफर किया उपरोक्त सुबह शौच के लिए जा रही गांव की ही महिला बीना पत्नी मुकेश कुमार को पागल घोड़े ने पीछे से हमला बोल दिया जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गई गाँव वालों ने इसकी सूचना प्रधान राजकुमार को दी घटना पर पहुचकर जानकारी प्राप्त की प्रधान ने बताया कि गांव के ही सुरेश कुमार कोरी के जीजा व गांव की एक महिला को पागल घोड़े ने काट कर जख्मी कर दिया जिसकी सूचना वन विभाग और पशु चिकित्सालय को हमने दी साथ ही इसकी लिखित तहरीर नरपतगंज चौकी इंचार्ज को हमने दिया है। घोड़े मालिक की जानकारी नहीं हुई।
अनुज मौर्य रिपोर्ट