ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का तहसील स्तरीय सम्मेलन हुआ संपन्न।
अयोध्या/ बीकापुर
समाज को भ्रमित होने से बचने के लिए मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सही उपयोग पत्रकारों को करना चाहिए। यही नहीं पत्रकारों को चाहिए कि अपने गांव, क्षेत्र, शहर और कस्बों की सूरत बदलने के लिए अपनी लेखनी का बेहतर प्रयोग करें। नकारात्मक खबरों की बजाए सकारात्मक खबरों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सकारात्मक खबरों से समाज को नई दिशा मिलती है। समाज में लोगों को सही दिशा और दशा से परिचय कराता है। यह बात बीकापुर तहसील परिसर के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया सभागार में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित तहसील स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने व्यक्त किया। इस दौरान बदलते परिवेश में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका पर संगोष्ठी हुई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देव बक्स वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश के बदलते परिवेश में अब समय आ गया है कि पत्रकारिता और खास तौर से ग्रामीण पत्रकारिता की नई परिभाषाये तय करनी होगी,नए रास्ते निकालने होंगे,नए मानदंड निर्धारित करने होंगे। वरना वह दिन दूर नही जब ग्रामीण पत्रकारिता को ही लोग भूल जायँगे। क्योंकि चाहे सरकार हो या फिर अखबार के मालिक सभी ग्रामीण पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों का शोषण करते हैं। और सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता है। ग्रामीण पत्रकारों की सुविधा के लिए ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाना चाहिए। तथा हर ब्लॉक पर मीडिया सेंटर की स्थापना होनी चाहिए। जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि भले ही डिजिटल युग मे काम कर रहे हैं लेकिन आज भी शब्दो की ताकत को कोई तोड़ व जबाब नही है। आज भी समाचार पत्रों में छपी हुई खबर को ही लोग विश्वसनीय मानते हैं, यह विश्वसनीयता बनी रहे, बरकरार रहे इसके लिए ग्रामीण पत्रकारों को भी “मशाल “जलानी व दिशा देनी होगी। बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका के लिए सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए शेख मोहम्मद इस्हाक कहा कि ग्रामीण पत्रकार के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अब ग्रामीण पत्रकारों की उपेक्षा बर्दास्त नही की जाएगी। सम्मेलन को तहसील अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी, महामंत्री अरुण मिश्रा, पवन पांडे, अवध राम यादव , अधिवक्ता संघ के मंत्री श्याम नारायण पांडे, ओम प्रकाश वर्मा, बृजेश तिवारी, राजेंद्र पाठक, मिल्कीपुर तहसील अध्यक्ष हृदय राम मिश्रा सहित अन्य प्रबुद्ध जनों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन बीकापुर अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता आबाद अहमद खा ने किया। सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार अंबिका मिश्रा, राहुल मिश्रा, अशोक कुमार वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, रामशंकर मौर्या, अरुण कुमार, सुरेंद्र प्रताप सिंह, पवन कुमार, मनोज कुमार ,के यस मिश्रा, फूलचंद ,अमित सिंह , गुलशन सिद्दीकी, कुमकुम भाग्य ,राकेश कुमार तिवारी, हिर्दय राम मिश्रा, पुष्पेंद्र मिश्रा, राघवेंद्र, राहुल शर्मा, के अलावा बाबा विश्वनाथ कालेज के प्रबंधक दिग्विजय, सिंह समाजसेवी मनोज यादव, हरिओम पांडे, संदीप मिश्रा सहित तमाम पत्रकार शामिल रहे। सम्मेलन की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के आयोजकों ने आगंतुकों का आभार जताया तथा अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मनोज तिवारी रिपोर्ट